बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर के लिए राहत भरी खबर, एक साथ 22 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, भेजे गए होम क्वॉरेंटाइन - कोरोना पॉजिटिव हुए स्वस्थ्य

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं. रविवार को एक साथ 22 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस अपने घर चले गए. सभी को फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही जिले में अब मात्र 30 केस एक्टिव है.

munger
munger

By

Published : May 24, 2020, 10:57 PM IST

मुंगेर:बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका मुंगेर में रविवार को राहत भरी खबर आई. रविवार को 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो कर वापस अपने घर गए हैं. इसके साथ मरीजों का स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा 116 पहुंच गया है. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि दी सभी स्वस्थ मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

मुंगेर जिले में जहां रोजाना नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. वहीं, तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को देर शाम तक 22 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश मीणा ने बताया कि मुंगेर में 22 मार्च को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था. उससे 6 लोग कोरोना संक्रमित हुए. अप्रैल में कोरोना का दूसरा चेन जमाती के रुप में पाया गया. इससे 80 से अधिक लोग संक्रमित हुए.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

मुंगेर में 30 केस एक्टिव
बता दें कि मुंगेर जिला में 22 कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद अब 30 कोरोना केस एक्टिव है. जिले में अब तक 147 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें 116 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. डीएम डॉक्टर राजेश मीणा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी संक्रमित मरीज जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे. सभी संक्रमित मरीज प्रवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details