मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर भागलपुर रेलखंड (Jamalpur Bhagalpur Railway Section) के रतनपुर के हॉल्ट के (Tunnel Work Completed At Ratanpur Halt) पास बन रहे नए रेलवे सुरंग का काम पूरा हो चुका है. 45 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहे इस सुरंग का फाइनल निरीक्षण करने के लिए मालदा डिवीजन के सीआरएस ए एम चौधरी और डीआरएम यतीन्द्र नाथ (DRM Yatindra Nath Inspected Tunnel Work) अपने स्पेशल ट्रेन से सुरंग पहुंचे और बारीकी से इस सुरंग, रेलवे ट्रैक आदि का निरीक्षण किया है. डीआरएम ने फरवरी से इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन की संभावना जतायी है. डीआरएम ने इस रूट में लंबे समय से राजधानी समेत अन्य ट्रेनों की मांग पर भी सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें-ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां
बता दें कि, 1861 में अंग्रेजों द्वारा निर्माण कराए गए बरियाकोल सुरंग के बाद दोहरीकरण करने के लिए 2019 में इस नए रेलवे सुरंग को बनाने की रेलवे ने सहमति दी थी. वहीं, इस सुरंग को 3 साल के अंदर बना दिया गया है. मालदा डिवीजन के डीआरएम यतींद्र नाथ ने बताया कि, 2019 से इस नए सुरंग का काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है. इस सुरंग की लंबाई 3.41 मीटर है और कई बार 110 की स्पीड से इस नए सुरंग में स्पेशल ट्रेनों का ट्रायल भी हो चुका है.