बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: पुलिस थाने में घुसा अनियंत्रित ट्रक, निकालने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी - Etv Bharat Bihar

बिहार के मुंगेर में अनियंत्रित ट्रक पुलिस थाने में गुस गया. थाने में ट्रक घुसते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जेसीबी के माध्यम से ट्रक को निकाला गया. चालक को गिरफ्तार कर पुलिस छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 6:20 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में ट्रक पुलिस थाने में घुस गया. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना जिले के सफियासराय ओपी की है. भागलपुर से जमालपुर की ओर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सफियासराय ओपी में घुस गया. हालांकि इस घटना में किसी को हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. ट्रक को जेसीबी के माध्यम से निकाला गया.

यह भी पढ़ेंःBihar Road Accident : रोहतास में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

सफियासराय ओपी में घुसा ट्रकः ट्रक के सफियासराय ओपी में घुसने से मुंगेर जमालपुर मुख्य मार्ग जाम रहा, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के बारे में सफिया सराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि भागलपुर से जमालपुर की ओर जा रही एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण सफियासराय ओपी के बाहरी शेड में घुस जाने से बड़ी घटना होते-होते टल गई. हालांकि पुलिल चाल के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

"सुबह के समय होने के कारण ओपी में फरियादियों एवं आम जनता के साथ राहगीर नहीं होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. ट्रक को जब्त तक करते हुए चालक मुकेश यादव को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-ओपी प्रभारी

जेसीबी से निकाला गया ट्रकः इधर ट्रक को निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. इस बीच मुंगेर जमालपुर मुख्य मार्ग लगभग एक घंटे से ऊपर जाम रहा. आम लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर जाम को हटाने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पूर्व में हादसे में दो की हो चुकी है माैतः 24 घंटे पूर्व ही मुंगेर जमालपुर मुख्य मार्ग के दौलतपुर में सड़क हादसे में दो की मौत हो गई थी. एक रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसका उपचार पटना में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details