बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी समारोह के दौरान पंडाल में घुसा ट्रक, हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत, 3 जख्मी - बरियापुर थाना क्षेत्र

बिहार के मुंगेर में शादी सामरोह की खुशियां गम में तब्दील हो गईं. दरअसल, एक बेकाबू ट्रक पंडाल में घुस (Truck entered the pandal in wedding ceremony ) गया. इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि एक ही परिवार के 3 सदस्य भी जख्मी हो गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 21, 2022, 3:33 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र में हादसा (Accident In Munger) हो गया. यहां शादी समारोह में उस वक्त मातम का मौहल बन गया, जब एक ट्रक बेकाबू होकर पंडाल में घुस गया. जिसमें पंडाल में सो रहे एक बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, उसका बेटा और दो पोते घायल हुए हैं. तीनों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-वैशाली सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत से सीएम नीतीश मर्माहत, 5-5 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का ऐलान

बुजुर्ग की मौत, परिवार के ही 3 सदस्य जख्मी: बरियारपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर नजीरा कालीस्थान के पास सुल्तानगंज की तरफ जा रहा धान से लदा ट्रक सड़क किनारे बने पंडाल में घुस गया. इसमें पंडाल में सोए लगभग 65 वर्षीय सिकंदर सिंह की मौत हो गई. जबकि उनके 45 वर्षीय पुत्र होरिल सिंह सहित दो पोते भोला कुमार (20 वर्ष ) तथा रवि कुमार (18 वर्ष) घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीणों ने मृतक के परिजन के साथ एनएच 80 पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान नेशनल हाईवे पर जाम लग गया.

पंडाल में घुसा ट्रक: दरअसल, सिकंदर सिंह अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ तिलक के लिए लगाए गए पंडाल में ही सो गए. करीब डेढ़ घंटे बाद एक बेकाबू ट्रक उनके पंडाल में घुस गया और कोहराम मचा दिया. वहीं, ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ शशि भूषण कुमार और राजस्व पदाधिकारी रवीना गुप्ता भी मौके पर पहुंचे.

हादसे से जश्न का माहौल हुआ गमगीन: वहीं, बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम हटवाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि, रविवार रात को सिकंदर सिंह के पोते मोहन कुमार का तिलक का कार्यक्रम हुआ था. घर में जश्न का माहौल था. तिलक के लिए लखीसराय से मेहमान आए थे. रस्म पूरी होने के बाद सभी लोग करीब देर रात करीब 3 बजे मेहमान को रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details