बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर : बीजापुर के शहीद जवानों की याद में विजय चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित - मुंगेर में बीजापुर के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

त्तीसगढ़ बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की याद में शहर के विजय चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को नमन किया.

55
76

By

Published : Apr 6, 2021, 1:43 AM IST

मुंगेर: विजय चौक प्रबंध समिति द्वारा छत्तीसगढ़ बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों की याद में विजय चौक पर श्रद्धांजलि सभाका आयोजन किया गया. सोमवार की शाम विजय चौक प्रबंधसमिति के सभी महिला एवं पुरुष सदस्यों ने हाथों में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी. विजय चौक पर छत्तीसगढ़ बीजापुर में नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद सीआरपीएफ के 22 जवानों मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें :मुंगेर में मौलाना वली रहमानी के निधन पर शोक की लहर, दी गई श्रद्धांजलि

विजय चौक पर दी गई श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में शहर के प्रबुद्ध नागरिक एवं समिति के सदस्य विजय चौक पर गोल घेरा बनाकर मुंह पर मास्क लगाए 2 मिनट का मौन भी धारण किया. इस मौके पर लोकेश जैन ने कहा कि अब नक्सलियों से बात करने का समय नहीं रहा है. सरकार को सेना उतार कर नक्सलियों का सफाया करना चाहिए. ये लोग अब मुख्यधारा से भटक चुके हैं ,वास्तव में नक्सली अब नक्सली नहीं रहे अपराधियों का एक गुट है.

श्रद्धांजलि सभा

ये भी पढ़ें : मुंगेर: हजरत मौलाना वली रहमानी के सुपुर्द-ए-खाक में उमड़ा लोगों का हुजूम

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
वहीं, महिला सदस्य कंचन मालाकार ने कहा कि कब तक नक्सलियों के कायरता पूर्ण हमले से हमारे मांओं की गोद सूनी होते रहेगी. पत्नियां विधवा होते रहेंगी. अब समय आ गया है नरेंद्र मोदी की सरकार को सीधे नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सेना को उतारकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे. मौके पर सुबोध, साह विमल साह , मनोज जैन,लोकेश जैन ,विम्मी जैन, कंचन मालाकार,विजय कुमार गुप्ता, संजीव भगोरिया, मोहम्मद मुर्शीद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details