मुंगेर:शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस मनायी गई. उनके सम्मान में लोगों ने श्रद्धांजलि भी दी. मौके पर मुख्य अतिथि डीआईजी शफीउल हक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
मुंगेर: एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस, DIG समेत जवानों ने दी श्रद्धांजलि
हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के संयोजन में थाना परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें शहीद हुए पुलिस कप्तान केसी. सुरेंद्र बाबू और पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
क्या था मामला ?
5 जनवरी 2005 को सोनरवा के पास नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में एसपी सहित 6 जवान शहीद हो गए थे. लखीसराय के कजरा में पुलिस से हथियार छीने जाने के बाद संदिग्ध नक्सलियों की तलाश में 5 जनवरी को एसपी केसी सुरेन्द्र बाबू के नेतृत्व में जमुई और लखीसराय के एसपी कॉबिंग के लिए खड़गपुर स्थित भीमबांध में सर्च अभियान चल रहा था.
नक्सलियों को ना तो परिवार से प्यार है ना ही देश से प्यार है. जबकि बड़े-बड़े नक्सलियों के बच्चे देश और विदेश में रहते हैं और स्थानीय नक्सलियों के बच्चे भटक रहे हैं. वह गलत कार्य छोड़, समाज की मुख्यधारा में लौट कर सरकार की सारी सुख सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं. नक्सलियों को अब सुधारने की जरूरत है.-डीआईजी