बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में परिवहन विभाग को नहीं मिल रहा पुलिस का साथ - etv bharat bihar news

सभी जब्त ट्रक बीएस-4 मॉडल होने के कारण खींच कर ही थाना ले जाना होता है. लेकिन पुलिस जब्त वाहनों को थाना लाने से कतराती है. पुलिस का कहना है कि जब्त सभी गाड़ियां थाने पहुंचेगी, तभी कोई कार्रवाई होगी.

ओवरलोडेड ट्रकों से लगा जाम

By

Published : Aug 8, 2019, 12:40 PM IST

मुंगेर: पुलिस की बेरुखी से परिवहन विभाग के पदाधिकारी परेशान हैं. पुलिस ने जिले में अवैध और ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग के चलाये जा रहे अभियान की हवा निकाल दी है.

ट्रक चालक हो जाते हैं फरार
परिवहन विभाग की छापेमारी में ओवरलोडेड ट्रक तो पकड़े जा रहे हैं. लेकिन पुलिस इनको थाने ले जाने से कतराती है. वहीं ,पुलिस के इंतजार में परिवहन विभाग के अधिकारी को ट्रक चालक आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं.

ओवरलोडेड ट्रकों से लगा जाम

वाहनों के जाम से होती है परेशानी
परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोडेड वाहनों को रोक तो लेते हैं. लेकिन पुलिस के समय पर नहीं आने से गिरफ्तार सभी ट्रक चालक परिवहन विभाग के अधिकारी को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. ट्रकों के जब्त होने और ट्रक चालकों के भागने से तारापुर खड़गपुर मुख्य सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग जाता है. वहीं, सड़क जाम होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया
परिवहन विभाग के पदाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश ने बताया कि हमारी टीम ने खड़गपुर अनुमंडल स्थित तारापुर मुख्य मार्ग के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने अवैध पत्थर लोडेड नौ ट्रकों को पकड़ा. इसकी सूचना स्थानीय शिवपुर थाना को दी गई. लेकिन पुलिस ने कहा कि जब्त सभी गाड़ियां थाने पहुंचेगी, तभी कोई कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details