बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए साल में शुरू हो जाएगा जमालपुर रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन

मुंगेर में बिहार की दूसरी सुरंग (Bihar Second Tunnel in Munger) बनकर लगभग तैयार हो गई है. अगले महीने से इससे होकर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई तकनीक से बनी इस नई रेल सुरंग से राजधानी और तेजस एक्सप्रेस 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगी.

जमालपुर रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन
जमालपुर रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन

By

Published : Dec 22, 2021, 8:13 PM IST

मुंगेर: नए साल में रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जनवरी 2022 मेंजमालपुर रेल सुरंग (Jamalpur Rail Tunnel) से ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा. इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. टनल बनकर तैयार हो गया है. पटरी बिछाने का काम और विद्युतीकरण का भी काम समाप्त हो चुका है. अब केवल रंग रोगन और डायवर्सन का कार्य अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें: जमालपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, समय सारणी का हुआ निर्धारण

अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह तक मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम आकर इसका निरीक्षण करेंगे. उसके बाद रेलवे की सुरक्षा से संबंधित विभाग इसे एनओसी देंगे. रेलवे के विश्वस्त सूत्रों ने बताया 15 जनवरी के बाद इस सुरंग से रेल परिचालन प्रारंभ हो जाएगा. इस रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन होने से रेल यात्रियों को नए वर्ष का तोहफा रेलवे के द्वारा मिलेगा.

देखें रिपोर्ट

रेल सुरंग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जमालपुर रेल सुरंग कई मामलों में अलग होगी. जमालपुर सुरंग के बाहर और सुरंग के प्रवेश और अंदर में मुंगेर जिले की धरोहरों को चित्र के माध्यम से उकेरा जा रहा है. सुरंग के प्रवेश द्वार पर जहां स्वागत के चित्र बनाया जा रहा है तो वहीं सुरंग के साइड में ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र बनाए जा रहे है. यात्री इस सुरंग के रास्ते से जब गुजरेंगे तो वे मुंगेर के ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू भी होंगे.

ये भी पढ़ें: मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री ने लिया जायजा

जमालपुर रेल सुरंग कई मायनों में खास है. इस सुरंग के अंदर घुप अंधेरा नहीं रहेगा. वर्तमान में बिहार का जो पहला सुरंग है, उसके अंदर लाइट नहीं लगाई गई है. जब भी उस सुरंग से ट्रेन गुजरती है तो बीच में अचानक अंधेरा छा जाता है, लेकिन नया चौबीसों घंटे रोशनी से जगमगाता रहेगा. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर दूधिया रोशनी के लिए एलईडी लाइट का प्रयोग किया गया है. जिसके कारण यात्री को पता नहीं चलेगा कि ट्रेन कब सुरंग में प्रवेश की और कब सुरंग से बाहर निकल गई.

भागलपुर किऊल रेलखंड (Bhagalpur Kiul Railway Line) के जमालपुर स्टेशन से पहले बरियाकोल के पास जमालपुर रेल सुरंग का निर्माण किया गया है. यह बिहार की दूसरी रेल सुरंग है, जो पहाड़ को खोद कर बनाई गई है. यह पूर्व रेलवे के मालदा मंडल (Malda Division of Eastern Railway) का महत्वपूर्ण सुरंग है. इस सुरंग से तेजस और राजधानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनें भी गुजरेंगी. अब भागलपुर से मात्र 16 घंटे में रेलयात्री नई दिल्ली पहुंच सकेंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details