मुंगेर: नए साल में रेल यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जनवरी 2022 मेंजमालपुर रेल सुरंग (Jamalpur Rail Tunnel) से ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा. इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. टनल बनकर तैयार हो गया है. पटरी बिछाने का काम और विद्युतीकरण का भी काम समाप्त हो चुका है. अब केवल रंग रोगन और डायवर्सन का कार्य अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ें: जमालपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, समय सारणी का हुआ निर्धारण
अगले साल जनवरी के दूसरे सप्ताह तक मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम आकर इसका निरीक्षण करेंगे. उसके बाद रेलवे की सुरक्षा से संबंधित विभाग इसे एनओसी देंगे. रेलवे के विश्वस्त सूत्रों ने बताया 15 जनवरी के बाद इस सुरंग से रेल परिचालन प्रारंभ हो जाएगा. इस रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन होने से रेल यात्रियों को नए वर्ष का तोहफा रेलवे के द्वारा मिलेगा.
रेल सुरंग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि जमालपुर रेल सुरंग कई मामलों में अलग होगी. जमालपुर सुरंग के बाहर और सुरंग के प्रवेश और अंदर में मुंगेर जिले की धरोहरों को चित्र के माध्यम से उकेरा जा रहा है. सुरंग के प्रवेश द्वार पर जहां स्वागत के चित्र बनाया जा रहा है तो वहीं सुरंग के साइड में ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र बनाए जा रहे है. यात्री इस सुरंग के रास्ते से जब गुजरेंगे तो वे मुंगेर के ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू भी होंगे.