बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, महिला समेत 3 लोग घायल - रास्ता विवाद

कोराजी गांव में एक ही परिवार को लोग रास्ते के विवाद को लेकर भीड़ गए. इस मारपीट की घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. जहां महिला समेत एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

munger
munger

By

Published : May 14, 2021, 3:49 PM IST

मुंगेर: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रास्ता विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीटहो गई. इस घटना में एक महिला सहित 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के संबंध में संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इसे भी पढ़ें:लखीसरायः ग्राहक की खींचतान को लेकर 2 दुकानदारों में मारपीट, 3 घायल

रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के अंतर्गत कोराजी गांव में अपने ही परिवार के लोग रास्ते के विवाद को लेकर भीड़ गए. इस मारपीट की घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसमें कि एक महिला भी शामिल है. जबकि एक मामूली रूप से घायल है. दोनों घायल सोनी देवी और राकेश यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: जमीन विवाद में दबंगों ने की मारपीट, चार लोग जख्मी

दोनों पक्ष की ओर से दिया गया आवेदन
सोनी देवी की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सोनी देवी का एक दूध मुहा बच्चा भी है. मारपीट की घटना में वह भी आंशिक रूप से घायल हुआ है. दोनों घायल व्यक्ति रामपुर पंचायत के कोराजी गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, संग्रामपुर थाना में दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष कि ओर से आवेदन मिला है. इस मामले की जांच की जाएगी. जांच के उपरांत दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details