मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खतरनाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है. पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में खलल डालने की तैयारी कर रहे तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें:जज्बे को सलाम: मतदान केंद्रों पर पहुंची महिला वोटरों ने कहा- 'एक दिन भीग भी गए तो कोई बात नहीं'
हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जंगल से इन तीनों नक्सलियों को मुंगेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली बसन्त तुरी, बुद्धू टुड्डू, अशोक कोड़ा पिछले कई दिनों से अलग-अलग इलाकों में पंचायत चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से चुनाव लड़ने के एवज में लेवी वसूल रहे थे. जो नहीं देते थे, उन्हें चुनाव नहीं लड़ने का फरमान संबंधी नक्सली पोस्टर भी इलाके में चिपकाकर प्रत्याशी को आतंकित कर रहे थे. तीनों नक्सली बड़े एरिया कमांडर के संपर्क में थे. इनकी गिरफ्तारी से हवेली खड़गपुर प्रखंड में 24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने की उम्मीद की जा रही है.