मुंगेर: जिले में कोरोना से तीन और संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. इसके सात ही जिले में 68 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 122 पहुंच गई है. जबकि एक की मौत चुकी है. इसकी जानकारी सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने दी.
मुंगेर: 3 लोगों ने जीता कोरोना से जंग, ठीक होने वालों की संख्या पहुंची 68 - कोरोना अपडेट
सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि 3 नए मरीज स्वस्थ होने से जिले में स्वस्थ मरीजों की संख्या 68 तक पहुंच गई है. वहीं, र्तमान में कोरोनावायरस के एक्टिव केस 53 हैं.
14 दिनों तक रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को तीन व्यक्तियों की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण उन्हें आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है. तीनों स्वस्थ मरीज होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिनों के लिए रहेंगे.
लॉकडाउन का करें पालन
कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए सीएस ने कहा कि लॉकडाउन का लोग सख्ती से पालन करें. सभी के लिए जरूरी है कि वे सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करें. अगर जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. साथ ही मास्क लगाने की आदत डालें.