बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर पहुंच रही है तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जिला प्रशासन की तैयारी पूरी - munger

मुंगेर रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रेनों से लगभग 500 प्रवासी मुंगेर जिला में आएंगे. यहां से बांका, लखीसराय, जमुई वाले प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके संबंधित जिला भेजा जाएगा. वहीं, मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूरों को उनके प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : May 14, 2020, 12:15 PM IST

मुंगेर : जिले में आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 500 मजदूर मुंगेर पहुंच रहे हैं. मुंगेर रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों से यह प्रवासी आएंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था कर लिया है. स्टेशन पर लगभग समाहरणालय के दो दर्जन से अधिक कर्मी तैनात हैं. लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी स्टेशन पर मौजूद हैं. डीएम राजेश मीना, एसपी लिपि सिंह स्टेशन का जायजा ले रहे हैं.

मजदूरों का किया जाएगा स्क्रीनिंग
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि आने वाले सभी मजदूरों को उनके संबंधित जिला और मुंगेर जिला के विभिन्न प्रखंडों में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजने के लिए लगभग 2 दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहन स्टेशन पर रखे गए हैं. ट्रेन से आने के बाद सभी मजदूरों का स्क्रीनिंग किया जाएगा, उसके बाद सभी को संबंधित ब्लाक में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा. वहीं, मुंगेर रेलवे स्टेशन पर चहलकदमी तेज है. प्रवासियों को लेकर ट्रेन दोपहर और शाम में आएंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

मजदूरों को भेजा जाएगा क्वारंटाइन सेंटर
मुंगेर रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रेनों से लगभग 500 प्रवासी मुंगेर जिला में आएंगे. यहां से बांका, लखीसराय, जमुई वाले प्रवासी मजदूरों को बसों से उनके संबंधित जिला भेजा जाएगा. वहीं, मुंगेर जिले के विभिन्न प्रखंडों के मजदूरों को उनके प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details