मुंगेर: जिले में कांवड़ियों से भरी बस पलट गयी. बस के पलटने से तीन दर्जन से अधिक कांवड़िया घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, लगभग 70 कांवड़िया बस में सवार होकर समस्तीपुर से आ रहे थे.
मुंगेर: कांवड़ियों से भरी बस पलटी, तीन दर्जन से अधिक घायल - 35 से अधिक कांवड़िया घायल
यह घटना जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेरु दियारा शहीद स्मारक चौक के पास घटी. जहां कांवड़ियों की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे लगभग 35 से अधिक कांवड़िया घायल हो गए.
डिवाइडर से टकराकर पलट गई बस
यह घटना जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र के हेरु दियारा शहीद स्मारक चौक के पास घटी. जहां कांवड़ियों की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे लगभग 35 से अधिक कांवड़िया घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
सभी घायल समस्तीपुर जिला के माही थाना के निवासी
जानकारी के अनुसार सभी घायल समस्तीपुर जिला के माही थाना के निवासी हैं. एक दर्जन से अधिक कावड़ियों के पैर और हाथ टूट गए हैं. कईयों के सिर फट गए हैं, वहीं कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.