मुंगेर :तालियों की गड़गड़ाहट, नाचते-झूमते दर्शक और गीतों की झंकार. यह नजारा था मुंगेर जिले के पोलो मैदान का. अवसर था मैदान पर आयोजित तीन दिवसीयमुंगेर महोत्सव कार्यक्रम (munger mahotsav program organized) का. कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को मशहूर पार्श्वगायक अल्ताफ राजा ने जोरदार प्रस्तुति दी. जिसे सुन दर्शक अपनी जगह छोड़कर झूमने लगे. जैसे जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, लोगों का उत्साह भी बढ़ते गया. गानों के धुन के साथ तालियों की गड़गड़ाहट चारों ओर से सुनाई दे रही थी.
ये भी पढ़ें : इंडियन आइडल-9 फेम मान्या और शशि के गीतों ने मोहा सबका मन, झूम उठे दर्शक
तीन दिवसीय मुंगेर महोत्सव का आगाज :तीन दिवसीय मुंगेर महोत्सव के पहले दिन मशहूर पार्श्वगायक अल्ताफ राजा अपनी टीम के साथ शाम 7 बजे रंगमंच पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मुंगेरवासियों का अभिवादन किया. महोत्सव में बुलाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया. इसके बाद अल्ताफ राजा ने अपनी सुरीली आवाज में इश्क और प्यार का मजा लीजिए थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए गीत गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
तुम तो ठहरे परदेसी गाने पर नाचने लगे लोग :अल्ताफ राजा दर्शकों के डिमांड पर तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे को भी गाया. जैसे ही उन्होंने यह गाना गाना शुरू किया दर्शक दीर्घा में शोर मचने लगे और दर्शक नाचने झूमने लगे. यह गीत पूरे 20 मिनट तक अल्ताफ राजा ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया. वहीं दर्शकों ने अल्ताफ राजा का हौसला अफजाई तालियां बजाकर किया. वहीं मुंगेर जिला अधिकारी नवीन कुमार ने कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अल्ताफ राजा को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया.
देर रात तक सुरों की महफिल सजी रही :इधर देर रात तक सुरों की महफिल सजी रही. जिसमें अल्ताफ राजा ने दिल का हाल सुने दिल वाला,आवारा हवा का झोका हूं निकला हूं पल दो पल के लिए, पर्दा है पर्दा है पर्दा नशी को बेपर्दा ना कर दूं, हम वह दीवाने हैं जो ताजा हवा लेते हैं खिड़कियां खोल के मौसम का मजा लेते हैं, यारों मैंने पंगा ले लिया, मेरे रसके कदम जैसे एक से बढ़कर एक संगीत गीत गाकर लोगों को मदहोश कर दिया