मुंगेरःफूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( FCI ) और रेलवे ( Railway ) की लापरवाही के कारण यार्ड पर उतरने वाले भारी मात्रा में अनाज बर्बादहो रहे हैं. जमालपुर के दौलतपुर रैक पॉइंट ( Daulatpur Rack Point ) पर बारिश से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अनाज खराब हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः नवादा: वारिसलीगंज रैक प्वाइंट पर सुविधाओं का अभाव, बारिश में बर्बाद हो रहा लाखों का सामान
"रैक प्वाइंट पर शेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण बरसात में अक्सर अनाज भींग जाता है. बाद में भींगे हुए अनाज को एफसीआई सुखाती है. गर्मी में भी मजदूरों को काफी समस्याएं होती है. यहां पीने का पानी तक की व्यवस्था नहीं है."- विवेक कुमार, एफसीआई कर्मचारी
गोदाम भेजे गए बारिश में भींगे गेहूं के बोरे
दरअसल, एफसीआई ( FCI ) के द्वारा पंजाब से रेलवे के माध्यम से 52 हजार गेहूं के बोरे मंगवाए गए हैं. सारे अनाज को जमालपुर रेलवे स्टेशन के दौलतपुर रैक पॉइंट ( Daulatpur Rack Point ) पर उतारकर ट्रकों के माध्यम से सफियाबाद स्थित एफसीआई के गोदाम ( Safiabad Godown) में पहुंचाया जाना था, लेकिन इस दौरान बारिश होने के कारण अनाज के बोरे भींग गए. फिर भींगे हुए बोरे को ही गोदामों में रख दिया गया. जाहिर है नमी के कारण अनाज खराब हो जाएंगे.
"यह समस्या केवल बरसात का ही नहीं है. गर्मी में भी तेज धूप होने की वजह से दिक्कतें होती है. यहां बैठने तक का जगह नहीं है. यहां पीने का पानी तक की भी व्यवस्था नहीं है."-सतन यादव, मजदूर
इसे भी पढ़ेंः Darbhanga Parcel Blast: CCTV खोलेगा राज, वीडियो में दिख रहे चार लोग कौन हैं?
खुले आसमान के नीचे अनाज होता है लोड
रैक प्वाइंट पर शेड जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण खुले आसमान के नीचे गेहूं को ट्रकों पर लोड किया जा रहा है. बारिश होने की वजह से गेहूं के बोरे तो भींगे ही, साथ ही बिखरा हुआ अनाज पानी में बह भी गए. यह हालात सिर्फ आज नहीं है, बल्कि अक्सर इस तरह की तस्वीरें सामने आती रही है. लेकिन रेल और एफसीआई प्रशासन की उदासीन रवैया चिंताजनक है.