मुंगेर:बिहार के मुंगेर (Munger) के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंडित दीनदयाल चौक पर जूते-चप्पल की दुकान चलाने वाले टिंकू तिवारी नेत्रहीन हैं. इन्हें दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता. वह पिछले 20 साल से दुकान चला रहे हैं. टिंकू जूते-चप्पल के रंग अच्छी तरह समझते हैं. उन्हें सभी तरह के नोट और सिक्कों की भी पहचान है. उनकी खूबी देखकर ग्राहक भी हैरान रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें-OMG! लंबे समय से सूनी थी कोख, फिर एक साथ 3 बच्चे को महिला ने दिया जन्म
टिंकू तिवारी ने कहा, '7 साल की उम्र में मेरी आंखों की रोशनी चली गई थी. पिताजी दुकान चलाते थे. मैं उनका इकलौता संतान था. उनके निधन के बाद मुझपर अचानक दुकान चलाने की जिम्मेदारी आ गई. मैं आंखों से देख नहीं सकता, जिसके कारण शुरू में परेशानी हुई, लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं होती. ग्राहक जिस रंग के चप्पल और जूते मांगते हैं, दे देता हूं.'