मुंगेर: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को मुंगेर में एक साथ 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 30 नए संक्रमित मरीज में एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता हैं. इस मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि 30 जून को मुंगेर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन वर्चुअल रैली के माध्यम से जैन धर्मशाला में आयोजित की गई थी. इस सम्मेलन के दो अतिथि और इसमें शामिल होने वाले कार्यकर्ता कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
मुंगेर में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 30 पॉजिटिव मरीज - मुंगेर में कोरोना मरीज की संख्या
मुंगेर में मंगलवार को 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें एक दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ता हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 445 पहुंच गया है.
मुंगेर में मिले 30 नए कोरोना मरीज
कई कार्यकर्ता पॉजिटिव
बता दें वर्चुअल रैली में सौ से अधिक लोग शामिल हुए थे. अगले दिन सम्मेलन के अतिथि की तबीयत बिगड़ने पर जांच की गयी तो, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इसके अलावा एक अन्य अतिथि की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. जिसके बाद आनन-फानन में 80 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी जांच करवायी. अब तक एक दर्जन से अधिक भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.