बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः घर के बाहर जख्मी हालत में मिला गायब बच्चा, परिजन बोले- निकाला गया बॉडी का कोई अंग

परिजनों ने बताया कि बच्चे के पेट पर एक बड़ा सा चीरा लगा था. जिससे लगातार खून बह रहा था. उन्हें आशंका है कि बच्चे के पेट से कोई महत्वपूर्ण अंग निकालने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया.

मुंगेर

By

Published : Sep 25, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 10:11 AM IST

मुंगेर: जिले के तारापुर थाना क्षेत्र में घर में खेल रहा बच्चा अचानक गायब हो गया. थोड़ी देर बाद पता चला कि वह घर से कुछ दूरी पर जख्मी हालत में पड़ा है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज भागलपुर ले जाने की सलाह दी है.

परिजनों का बयान

नजरों से ओझल होते ही गायब हो गया
मिली जानकारी के अनुसार सोनडीहा तांती टोला निवासी कृष्णा तांती का डेढ़ वर्षीय बेटा आशीष कुमार घर के आंगन में खेल रहा था. मां और दादी की नजरों से ओझल होते ही वह गायब हो गया. फिर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. तभी घर से कुछ दूरी पर रोते-बिलखते आशीष पर गांव के लोगों की नजर पड़ी. उसका शरीर पूरी तरह खून से सना था.

स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती बच्चा

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि बच्चे के पेट पर एक बड़ा से चीरा लगा था, जिससे लगातार खून बह रहा था. परिजनों को आशंका है कि बच्चे के पेट से कोई महत्वपूर्ण अंग निकालने की नीयत से बच्चे के पेट पर चीरा लगाया गया है. घटना की जानकारी पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details