मुंगेर:बिहार के मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु से लदे ट्रक को पकड़ा है. जिसमें पशुओं की संख्या 25 बताई जा रही है. जिसे तस्करों से मुक्त कराकर गौशाला भेज दिया गया. मौके से पुलिस ने 10 पशु तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:Tiger Attack: बगहा में घात लगाए बाघ ने युवक को मार डाला
25 पशुओं को भेजा गौशाला
जानकारी के मुताबिक, बीते गुरुवार की रात को ट्रक से पशुओं को दूसरे राज्यों में बेचने के लिए भेजा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर तारापुर पुलिस ने शांति नगर के पास छापेमारी कर ट्रक को पकड़ लिया. उसके बाद 25 पशुओं को गौशाल भेज दिया गया.
'तारापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गाड़ियों में मवेशियों को ठूंस ठूंस कर अन्य राज्यों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. तारापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 पशुओं के साथ 10 तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके बाद पशुओं को गौशाल भेज दिया गया है.' - पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
गिरफ्तार तस्कर
डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में दुमका जिला के हंसडीहा निवासी ट्रक चालक मो. सोहराब अली, रामपुर निवासी मो. कादिर, मो. शम्स रजा, मो. हसनैन, मो. शाहरुख, मो. इरशाद ,मो. मुख्तार, मो. कामरान, मो. शाहबाज , मो. साहब को गिरफ्तार किया गया है.