बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जनसभा करने पहुंचे RJD के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव का मंच टूटा - stage broken

तेजस्वी यादव सभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान मंच पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से मंच टूट गया. जिससे मंच पर सवार सभी नेता गिर पड़े.

टूटा हुआ मंच

By

Published : Apr 25, 2019, 3:27 PM IST

मुंगेरः जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे तेजस्वी यादव का मंच अचानक टूट गया. इसके बाद अचानक भगदड़ मच गई. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को खींच कर बाहर निकाला.

दरअसल, हुआ यूं कि प्रतिपक्ष के नेता और महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव एक चुनावी सभा में मंच पर बोलने पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ मंच पर चढ़ गई. वजन ज्यादा होने की वजह से मंच टूट गया. फिर क्या था, वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और किसी को गंभीर चोट नहीं आई.

मंच टूटने के बाद मची अफरा-तफरी

बाल-बाल बचे तेजस्वी
मालूम हो कि मुंगेर के चरवाहा मैदान परिसर में तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम के बीच में ही मंच टूटने की घटना घट गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. मंच पर गिरे तेजस्वी यादव को कार्यकर्ताओं ने खींच कर बाहर निकाला गया. इसके बाद कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details