पटना:बिहार में विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव(By Election) को लेकर चुनाव प्रचार की भागमभाग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) चार दिनों के तारापुर (Tarapur ) कैंप के बाद आज शाम पटना लौटेंगे. तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए लोगों से राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की.
यह भी पढ़ें -VIDEO: काफिला रुकवाकर नहर किनारे पहुंचे तेजस्वी, बच्चों के साथ बंसी से मारने लगे मछली
बता दें कि तारापुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी ने अरुण साह को उम्मीदवार बनाया है. अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव चार दिन के क्षेत्र दौरे पर हैं. तीसरे दिन उन्होंने टेटिया बंबर प्रखंड के 25 गांव का दौरा किया और कई नुक्कड़ सभाएं भी की.
तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी रास्ते में कभी खेतों में लगी फसल को निहारते नजर आए, तो कभी बच्चों संग मछली पकड़ते भी दिखे. जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लहलहाते खेतों का दृश्य जितना मनोरम व नैसर्गिक है. अभी हमारे देश में किसानों की व्यथा व अवस्था उतनी ही दर्दनाक और नारकीय है. उन्होंने कहा कि जितना किसान अपने लहलहाते खेतों को देखकर खुश होता है, काश उतना ही वह खुश रहे जब अपनी फसल को बाजार में उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सके.