मुंगेर: कश्मीर में बिहारियों की हत्या (Biharis killed in Kashmir) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा ये बयान दिया जाता था कि धारा 370 हट जाएगा तो आतंकवादी खत्म हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि आखिर बिहार के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरुरत क्यों पड़ रही है. तेजस्वी यादव ने इसे सीएम की नाकामयाबी करार दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा
कश्मीर में बिहार के बांका जिले के 30 वर्षीय गोलगप्पा बेचकर जीवन यापन करने वाले अरविंद शाह को आतंकियों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी यादव ने दुख प्रकट किया. तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खरगपुर बस स्टैंड के पास उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि आतंकियों ने कायराना हरकत किया है.
यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'
"बिहार से बाहर कमाने गए युवक की हत्या हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी को जवाब देना चाहिए, उन्होंने कश्मीर से 370 धारा हटाने के समय बोला था कि आतंकियों का सफाया हो जाएगा. आखिर इस घटना को आतंकियों ने कैसे अंजाम दिया? आखिर क्यों बिहारी पलायन करने को मजबूर हैं? बाहर काम करने जाते हैं तो वहां भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. वहां भी गोली खाते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष