बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश के सबसे शर्मीले मुख्यमंत्री हैं नीतीश, महबूबा नजर आती है महंगाई: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने तारापुर के हवेली खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी के लोग और नीतीश कुमार कहते थे महंगाई डायन खाय जात है. अब महंगाई इन्हें डायन नहीं महबूबा नजर आती है. पढ़ें पूरी खबर...

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 26, 2021, 10:24 PM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. वह तारापुर में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए थे. इस दौरान उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला.

यह भी पढ़ें-तारापुर: चुनाव प्रचार करने आए नीतीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, हंगामे के बीच CM ने पूरा किया भाषण

तेजस्वी यादव ने कहा, 'पहले बीजेपी के लोग और नीतीश कुमार कहते थे महंगाई डायन खाय जात है. अब महंगाई इन्हें डायन नहीं महबूबा नजर आती है. असल में नीतीश कुमार देश के सबसे शर्मीले मुख्यमंत्री हैं. उन्हें बेरोजगारी, महंगाई, उद्योग, किसान, मजदूर और अस्पताल के बारे में बात करने में शर्म आती है. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार सबसे फिसड्डी राज्य आया है.'

देखें वीडियो

हवेली खड़गपुर नगर परिसद के आरएसके उच्च विद्यालय में राजद प्रत्याशी अरुण साह के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार ने 2012 में नरेंद्र मोदी का पत्तल खींचा था. बाद में बीजेपी के ही गोदी में जाकर बैठे गए. ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. उपेंद्र कुशवाहा, जॉर्ज फर्नांडिस और दिग्विजय सिंह को धोखा दिया.'

तेजस्वी ने कहा, 'बेरोजगारी बढ़ी है, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ा है. गरीबी कम होने की जगह बढ़ गई है. हमें नौजवानों के वर्तमान और भविष्य की चिंता है. खर्च बढ़ रहा है, लेकिन आमदनी नहीं है. महंगाई की मार से लोग परेशान हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में लूट मची है. कहीं टंकी लगा है तो नल नहीं और नल लगा है तो पाइप नहीं.'

तेजस्वी ने कहा, तारापुर विधानसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी के खिलाफ 100 के अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जो बम बनाता हो, उससे भय होना चाहिए कि नहीं. नीतीश कुमार इसपर मौन हैं. हम सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे. आप हमपर भरोसा करें. सामाजिक न्याय लालू जी ने दिलाया, हम आर्थिक न्याय दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें-'टॉनिक की तरह काम करेगा लालू का भाषण, कल से चुनाव प्रचार में जा रहे हैं RJD सुप्रीमो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details