बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का तंज: '32 साल के लड़के के सामने नीतीश कुमार ने पूरा कैबिनेट उतार दिया है...' - आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार साह

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly) में आरजेडी कैंडिडेट के पक्ष में प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला. कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई और कोरोना समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन की ये सरकार बिहार के विकास में फेल रही है.

तेजस्वी का तंज
तेजस्वी का तंज

By

Published : Oct 25, 2021, 9:39 PM IST

मुंगेर:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने दावा किया है कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी उम्मीदवारों की बड़े अंतर से जीत होगी. उन्होंने कहा कि अपनी हार देखकर एनडीए (NDA) के नेताओं के चेहरे का रंग उड़ गया है. एक-एक पंचायत की गिनती कर रहे हैं कि कैसे किसको जोड़ा जाए और किसको तोड़ा जाए ताकि इज्जत बच सके, लेकिन जनता ने मूड बना लिया है कि चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को मजा चखाया जाए.

ये भी पढ़ें:पुराने रंग में लौटे नीतीश, दिखाया लालू राज का आइना

तारापुर विधानसभा क्षेत्र (Tarapur Assembly) के टियाबम्बर उच्च विद्यालय मैदान में आरजेडी उम्मीदवार अरुण कुमार साह (RJD candidate Arun Kumar Sah) के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, '32 साल के लड़के के सामने नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों की फौज उतार दी है. जेडीयू और बीजेपी के मंत्री प्रचार में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री को विधानसभा का प्रभार दे दिया गया है. सूबे में विकास का दावा करने वाले मुख्यमंत्री भी प्रचार में जुटे हैं. जब राज्य में इतना ही विकास हुआ है तो घर में रहिए ना, क्यों प्रचार करना पड़ रहा है.'

देखें रिपोर्ट

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव अलग रंग में ही दिखे. उन्होंने नीतीश कुमार के ही अंदाज में उनपर हमला बोला. महंगाई को लेकर कहा कि पहले एनडीए के लोग कहते थे कि महंगाई डायन है और महंगाई डायन खाए जात है लेकिन अब महंगाई भोजाई हो गई है. अब क्यों नहीं बता रहे है कि पेट्रोल 100 के पार कैसे हो गया? डीजल और पेट्रोल की कीमत क्यों बराबर हो गई. गैस की कीमतें क्यों बढ़ गई? आम मजदूर का दिहाड़ी उतना ही रहा, लेकिन महंगाई चौगुनी हो गई.

ये भी पढ़ें: प्रतिष्ठा दांव पर: काफी दिन बाद लालू और नीतीश फिर आमने-सामने, उपचुनाव बताएगा कौन किस पर भारी!

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो पार्टी विधानसभा चुनाव में तीन नंबर पर रही, वह जोड़-तोड़ कर सरकार में शामिल हैं. चोर दरवाजे से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने बैठे हैं. अब तीन नंबर की पार्टी से विकास की उम्मीद रखना तो बेमानी होगी ना. यह लोग कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन यहां तो चारों ओर हाहाकार है, लोग परेशान हैं और उनकी परेशानी और दर्द सुनने वाला कोई नहीं.

आरजेडी नेता ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं, लेकिन हिसाब अभी तक नहीं दिया गया है. बिहार सरकार बताए कि 2 लाख करोड़ रुपए कहां चले गए? यह सरकार बेईमान और घोटालेबाजों की सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details