पटना: बिहार उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) इन दिनों तारापुर (Tarapur By-Election) में चुनाव प्रचार कर रहे है. इस दौरे में तेजस्वी यादव ने कई जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से आरजेडी (RJD) प्रत्याशी को जिताने की अपील की. चार दिनों के मुंगेर दौरे के बाद तेजस्वी यादव आज पटना लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए
इस बीच, सोमवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने अचानक अपना काफिला रुकवाया और नहर किनारो बच्चों संग मछली पकड़ने लगे. तेजस्वी टेटियाबम्बर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे थे. जब उनका काफिला टेटिया गांव में प्रवेश किया तो उन्होंने देखा कि गांव के बच्चे खेत पटवन के लिए बनाए गए नहर में बंसी के सहारे मछली पकड़ रहे हैं.
यह देखकर तेजस्वी से रहा न गया और काफिला रोककर बच्चों के पास पहुंच गए. उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इसके बाद गांव के ही सुदामा से बंसी लेकर खुद मछली पकड़ने लगे. काफी देर तक पानी में बंसी को डूबा रखा, इसके बाद एक छोटी मछली उनके बंसी में फंस गई.
ये भी पढ़ें- जब काफिला रोक बच्चों के साथ मछली पकड़ने लगे तेजस्वी, देखें वीडियो
तेजस्वी ने इसके बाद सभी बच्चों के साथ फोटों भी खिंचवाई और बंसी में फंसी मछली को लोगों को दिखाया. इस बीच, वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि क्या अपने विरोधियों को भी ऐसे ही फंसाएंगे तो मुस्कुराकर आगे बढ़ गए. इसके बाद तेजस्वी ने एक ट्वीट कर इसका जिक्र किया.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- आज नीतीश कुमार जी की स्टाइल में 'छोटी मछली' को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं! Smiling face), पर जब सरकार में आएंगे तो 'बड़ी मछलियों' अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट 'खिलाड़ियों' को पकड़ेंगे.'
बिहार में तारापुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया है. जहां तारापुर विधानसभा का प्रभारी उदय नारायण चौधरी को बनाया गया है तो सभी 43 पंचायतों का प्रभारी आरजेडी ने 43 नेताओं को बनाया है. सभी आरजेडी नेता गांव में ही रुकेंगे और पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.
बता दें कि, तारापुर में राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार साह मैदान में है. तो कांग्रेस ने राजेश कुमार मिश्र पर दांव लगाया है. वहीं जेडीयू ने राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. तारापुर की जंग में द प्लुरल्स पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है. हालांकि कुछ निर्दलीय भी ताल मैदान में है. तारापुर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी और मतदान का परिणाम दो नवंबर को आएगा.