मुंगेर:कोरोना महामारी से लड़ने में वैक्सीन एक बड़ा हथियार है. वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए देशभर में 'टीका उत्सव' मनाया जा रहा है. इसलिए जिले में टीकाकरणकेंद्र का उद्घाटन और टीका उत्सव का शुभारंभ किया गया. डीएम रचना पाटिल ने पूरब सराय क्षेत्र में बने टीकाकरण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया.
टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करती डीएम ये भी पढ़ें- तो क्या फिर लॉकडाउन चाहते हैं लोग? हॉटस्पॉट पटना की तस्वीरें चिंताजनक है
इस मौके पर डीएम रचना पाटिल ने कहा कि कोरोना टीका उत्सव को लेकर इस कोरोना टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया है. वहीं, देशभर में 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है. इस टीका उत्सव के दौरान जिले के 64 चयनित सेंटरों पर 45 साल से ऊपर के लोगों को फ्री टीका दिया जाएगा. इसके लिए सरकार की ओर से 11 हजार डोज भेजे गए हैं.
लोगों से की अपील
डीएम रचना पाटिल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ दुसरी बड़ी जंग की शुरुआत हो गई है. टीकाकरण के जो भी पात्र हैं, वे अवश्य कोरोना का टीका समय पर ले लें. दूसरा डोज भी नियमित अंतराल पर अवश्य लें.
साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामले काफी चिंताजनक हैं. लोग अभी भी जागरुक नहीं हैं. टीका उत्सव शुभारंभ समारोह में मुंगेर के सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक, एसीएमओ आलोक कुमार भारती और हॉस्पिटल मैनेजर नसीमुद्दीन सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.