मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर थाना में पदस्थापित चौकीदार की हृदयगति रुकने से मौतहो (Tarapur police station chowkidaar died) गई. इससे पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक चौकीदार शम्भू मंडल थाना क्षेत्र के धौनी गांव का रहने वाला था. शंभू मंडल तारापुर थाना में ही पदस्थापित थे. 52 वर्षीय शम्भू मंडल के निधन से तारापुर एसडीपीओ, थानाध्यक्ष सहित पुलिस परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की.
ये भी पढ़ेः जमुई: ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की हार्ट अटैक से मौत
ड्यूटी के लिए निकले थे और लौट के वापस आ गएः मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती रात भोजन करने के बाद शम्भू मंडल घर से ड्यूटी के लिए तारापुर थाना निकले थे. अगले कुछ की देर में वापस घर आ गए और बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है. इसके बाद हमलोगों ने उन्हें तारापुर अनुमंडल अस्पताल लेकर गए. जबकि अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गयी थी. अस्पताल में चिकिस्तकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक चौकीदार अपने पीछे एक पुत्र सहित पांच पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए.
थानाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलिः मृतक का पार्थिव शरीर थाना परिसर में लाया गया. जहां तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं दूसरी तरफ तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ने चौकीदार स्वर्गीय शम्भू मंडल के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनके असामयिक निधन से मर्माहत हूं. पूरे पुलिस परिवार की संवेदना मृतक के परिवार के प्रति है. भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि मृतक शम्भू मंडल मृदुभाषी स्वाभव के व्यक्ति थे. वहीं चौकीदार दफादार संघ के सहिंद्र पासवान ने कहा कि एक वफादार, कर्तव्यनिष्ठ साथी को हमलोगों ने खो दिया है.