बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: चमनगढ़ गांव की स्वाति और प्रवीण ने BPSC 64वीं परीक्षा में लहराया सफलता का परचम

जमुई की स्वाति कुमारी और प्रवीण अनुरंजन ने बीपीएससी 64वीं परीक्षा में परचम लहराया है. प्रवीण को जहां 1483 रैंक मिला तो वहीं स्वाति को 2293 रैंक.

मुंंगेर
मुंंगेर

By

Published : Jun 14, 2021, 11:33 AM IST

मुंंगेर: जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके चमनगढ़ गांव की स्वाति कुमारी और प्रवीण अनुरंजन ने आखिर में अपने सपनों को सच कर के दिखा दिया है. दोनों नेबीपीएससी 64वीं ( BPSC Exam ) परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है. दोनों की सफलता से आज चमनगढ़ सहित आसपास के इलाके के ग्रामीण अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़े मालवीय नगर:पुलिस परिसर को हरा बनाने के लिए लगाए 1000 पौधे

गौरवान्वित मेहसूस कर रहे स्वाती के परिजन
जमालपुर प्रखंड अंतर्गत इटहरी पंचायत के अधीन चमनगढ़ गांव निवासी विवेकानंद पासवान और शांति देवी की सुपुत्री स्वाति कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में 2293 रैंक हासिल किया है. उनका चयन कल्याण पदाधिकारी के रूप में किया गया है. इनके पिता विवेकानंद पासवान झारखंड के बीसीसीएल कंपनी से सेवानिवृत्त हुए हैं. स्वाति कुमारी की प्रारंभिक और उच्चतर शिक्षा धनबाद से हासिल की है. स्वाति बचपन से ही काफी मेघावी थी और हमेशा ऊंचा मुकाम हासिल करने को प्रेरित रहती थी. बीपीएससी की परीक्षा में सफल होने के साथ स्वाति का लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करना है.

प्रवीण अनुरंजन को मिला 1483रैंक
गौरतलब है कि यूपीएससी 2019 की परीक्षा में स्वाति कुमारी के चाचा परमानंद पासवान ने सफलता हासिल कर आईआरटीएस के पद पर पदस्थापित हुए थे. वहीं दूसरी ओर इसी गांव के निवासी डॉ पीएन बिहारी एवं डॉ किरण देवी के पुत्र प्रवीण अनुरंजन ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. प्रवीण अनुरंजन का चयन अंचलाधिकारी के पद पर किया गया है. चमनगढ़ गांव की स्वाति और प्रवीण की सफलता से परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details