बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सुमो- कांग्रेस के कार्यकाल में होते थे दंगे, NDA के 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ

सुशील मोदी ने मुंगेर लोकसभा साट से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के समर्थन में रोड शो किया. यहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर जनकर निशाना साधा.

रोड शो करते सुशील मोदी

By

Published : Apr 23, 2019, 1:19 AM IST

मुंगेर: लोकसभा चुनाव को प्रचार-प्रसार जोर शोर से जारी है. मुंगेर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ललन सिंह के पक्ष में रैली की और उन्हें जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और लालू परिवार पर भी निशाना साधा.

ललन सिंह के समर्थन में रोड शो
मुंगेर के पोलो मैदान में डिप्टी सीएम ने एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के समर्थन में रोड शो किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आलू, प्याज, दाल, तेल इस तरह के मुद्दे बनते थे. एनडीए सरकार में महंगाई पर नियंत्रण रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में देश में एक भी दंगा नहीं हुआ.

सुशील मोदी का बयान

'5 साल में नहीं हुए एक भी दंगे'
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर कश्मीर की दो जिले को छोड़ दें तो देश में कहीं भी आंतकी हमले नहीं हुए. जबकि कांग्रेस की सरकार में लगातार हमले हुए. एनडीए सराकार की अन्य उपलब्धि गिनाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में घर-घर बिजली पहुंचा दी गयी है. अब हर खेत तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है.

'विपक्ष के पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं'
सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष के पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. लालू प्रसाद अंदर रहें या बाहर कोई फर्क नहीं पड़ता. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 15 वर्ष तक बिहार में राजद की सरकार रही लेकिन विकास का एक भी काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि एनडीए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. एक बार फिर से जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी.

मुंगेर में 29 अप्रैल को मतदान
बता दें कि मुंगेर सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इस दौरान 18 लाख 79 हजार 893 मतदाता 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. यहां से एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह और बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. नीलम देवी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details