मुंगेर: लोकसभा चुनाव को प्रचार-प्रसार जोर शोर से जारी है. मुंगेर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सोमवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ललन सिंह के पक्ष में रैली की और उन्हें जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस और लालू परिवार पर भी निशाना साधा.
ललन सिंह के समर्थन में रोड शो
मुंगेर के पोलो मैदान में डिप्टी सीएम ने एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के समर्थन में रोड शो किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में आलू, प्याज, दाल, तेल इस तरह के मुद्दे बनते थे. एनडीए सरकार में महंगाई पर नियंत्रण रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में देश में एक भी दंगा नहीं हुआ.
'5 साल में नहीं हुए एक भी दंगे'
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर कश्मीर की दो जिले को छोड़ दें तो देश में कहीं भी आंतकी हमले नहीं हुए. जबकि कांग्रेस की सरकार में लगातार हमले हुए. एनडीए सराकार की अन्य उपलब्धि गिनाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में घर-घर बिजली पहुंचा दी गयी है. अब हर खेत तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है.