मुंगेर:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. वहीं, मुंगेर के टेटियाबम्बर प्रखंड (Tetiabamber Block) में राजा रानी तालाब के मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बना रहे मुखिया के पंडाल की डीएम और एसपी ने तलाशी ली. जहां से डमी ईवीएम और प्रचार सामग्री मिलने पर मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को हिरासत में ले लिया. वहीं मुखिया के समर्थकों ने उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग
बता दें कि डीएम नवीन कुमार और एसपी जेजे रेड्डी टेटियाबम्बर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का सुबह से जायजा ले रहे हैं. दोनों अधिकारी राजा रानी तालाब स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान प्रवेश द्वार के सामने मुखिया प्रत्याशी निरंजन मंडल के पंडाल में कई लोगों को इकट्ठा देख डीएम और एसपी रुक गये. वहां मौजूद लोगों से भीड़ इकट्ठा देखा तो मुखिया से कारण पूछा और कहा कि निर्वाचन आयोग का निर्देश है 100 गज के अंदर किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं हो सकता. इसके अलावा जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए 15 लोग से अधिक एक साथ इकट्ठा नहीं सकते.