मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच बीएड कॉलेजों के छात्रों का मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला (Students Not Found Original Certificates From BEd Colleges) है. 2018 में मुंगेर विद्यालय की स्थापना हुई थी. स्थापना के चार साल बीत जाने के बाद भी अब तक छात्रों को मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है. इस को लेकर छात्र परेशान हैं. सत्र 2018-20 के छात्रों का कहना है कि हमारी नियुक्ति होने वाली है. नौकरी के लिए प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं. अब प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन होना है. ऐसे में यूनिवर्सिटी पिछले एक साल से हमें घुमा रही है. मूल प्रमाण पत्र नहीं मिला तो नौकरी कैसे करेंगे? इस यूनिवर्सिटी से संबद्ध 5 जिले के 475 छात्र परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Bandh Today: पटना समेत बिहार के विभिन्न जिलों में दिखा बंद का असर
खगड़िया बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्र पृथ्वी कुमार का कहना है कि मैंने सत्र 2018-20 की बीएड परीक्षा उत्तीर्ण की है. अप्रैल 2021 में ऑनलाइन रिजल्ट भी आ गया. लेकिन अब तक मूल प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. कॉलेज का कहना है कि विश्वविद्यालय से मिलेगा और विश्वविद्यालय का कहना है कि अभी नहीं बाद में आएं. पिछले 8 माह से परेशान हूं. मूल प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. बीएड उत्तीर्ण छात्र रोशन कहा कि मैंने 2021 में दिल्ली सरकार में सरकारी शिक्षक की पात्रता परीक्षा पास कर ली है. अब 10 फरवरी को मूल प्रमाण पत्र सहित अंक प्रमाण पत्रों की जांच की जानी है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध कराता है, तो मुझे नौकरी नहीं मिलेगी. इसी तरह इस विद्यालय से संबंधित पांच जिले के 475 छात्र मूल प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशान हैं.