बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के भविष्य से कर रहा खिलवाड़, DM से छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर शिक्षक की मांग की - शिक्षकों की कमी

सरकार के तमाम दावों के बीच स्थिति यह है कि मुंगेर जिले के बांक उत्क्रमित विद्यालय में बिना शिक्षक के स्कूल चल रहे है. जिस कारण समाहरणालय परिसद में लगभग 40 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने शिक्षक की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही डीएम रचना पाटिल से विद्यालय में शिक्षक भेजने की मांग की. छात्रों का कहना है कि 9वीं क्लास तो कैसे भी पास कर लिया है लेकिन 10वीं क्लास में बिन शिक्षक सिलेबस पूरा नहीं हो पाएगा.

students are facing problem due to lack of teachers in munger
students are facing problem due to lack of teachers in munger

By

Published : Mar 18, 2021, 2:05 PM IST

मुंगेर: शिक्षा में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख बातें कर लें. तमाम योजनाएं लागू कर लें. लेकिन नतीजा धाक के तीन पात साबित हो रहे हैं. प्रदेश सरकार के शिक्षा व्यवस्था की कलई खुद सरकारी विद्यालय ही खोल रहे हैं. मुंगेर जिले में सरकारी विद्यालय में जहां पहले लोगों की सोच रहती थी यहां पढ़ने छात्र नहीं आते हैं, लेकिन आज सरकारी स्कूल को लेकर बिल्कुल विपरीत ही मामला देखने को मिला है. यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक इलाके में उत्क्रमित विद्यालय के वर्ग 10वीं में 40 से अधिक छात्र-छात्रा है. लेकिन शिक्षक नहीं है.

यह भी पढ़ें -शिक्षा व्यवस्था का आलम: दो फ्लोर के भवन में चल रहा चार स्कूलों का एक साथ क्लास

शिक्षा का हाल बदहाल
छात्रा कोमल कुमारी, वर्षा कुमारी, सोनम कुमारी व सोनाली कुमारी बताती हैं कि कोरोना काल में 9वीं क्लास तो हम लोग किसी तरह पास कर लिए हैं. लेकिन इस बार 10वीं यानी बोर्ड की परीक्षा है. ऐसे में विद्यालय में शिक्षक नहीं रहने से पिछले जनवरी माह से दसवीं क्लास की एक अभी घंटी की पढ़ाई हम लोगों की नहीं हुई है. जिससे सभी छात्र अपने-अपने भविष्य को लेकर चिंतित है कि हम सबका कैसे सिलेबस पूरा होगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -कैमूर: पाठ्यपुस्तक के निर्माण को लेकर 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पुनरीक्षण में कैमूर के 2 शिक्षकों का चयन

विद्यालय में शिक्षक की मांग
वहीं, विद्यालय के प्रधान भी कहते हैं कि शिक्षक प्रतिनियुक्त हुए हैं, लेकिन नहीं आ रहे हैं. ऐसे में छात्र भी कहते हैं कि 3 शिक्षक की प्रतिनियुक्ति हम लोगों को पढ़ाने के लिए इस विद्यालय में कर दी गई है. पिछले 4 महीने से जब शिक्षक नहीं आए, तब हम लोग मजबूर होकर डीएम रचना पाटिल के पास विद्यालय में शिक्षक भेजने की मांग करने आए हैं.

छात्र-छात्राओं ने की शिक्षक की मांग

यह भी पढ़ें -कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई

'शिक्षक के नहीं रहने से हम लोगों की पढ़ाई बाधित है. वैसे भी कोरोना काल में हम लोग नहीं पढ़ पाए हैं. वहीं, विद्यालय खुला है तो अब शिक्षक नहीं आ रहे हैं. जिस कारण से हम लोग का सिलेबस भी पीछे जा रहा है. जिसको लेकर हम सब डीएम से मांग किया गया है कि जब 4 माह पूर्व ही हम लोगों के विद्यालय में पढ़ाने के लिए शिक्षक को भेजा गया, तो वह लोग क्यों नहीं आए? उन पर कार्रवाई भी करें.'- छात्र

कोमल कुमारी ने शिक्षक की मांग की

सरकार की ओर से शिक्षा में लगातार सुधार के दावे किए जा रहे हों, लेकिन मुंगेर जिले के बांक उत्क्रमित विद्यालय से सामने आई यह तस्वीर सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details