मुंगेर:जिले के असरगंज थाना क्षेत्र में एक छात्र ने इंटर की परीक्षा में फेल होने पर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली. छात्र सिर्फ एक सब्जेक्ट में फेल हुआ था. उसने देर रात अपने कमरे में ही फांसी लगा लिया. छात्र की मौत से उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मुंगेर: इंटर की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - परीक्षा का रिजल्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा में एक सब्जेक्ट में फेल होने पर छात्र ने आत्महत्या कर ली. इससे उसके परिजनों में मातम का माहौल है.
![मुंगेर: इंटर की परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या मुंगेर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6550951-thumbnail-3x2-munger.jpg)
बताया जाता है कि असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा गांव निवासी राहुल कुमार ने इस बार इंटर की परीक्षा दी थी, इसमें वो गणित में फेल हो गया. फेल होने की सूचना उनके घरवालों को भी थी, लेकिन राहुल परेशान था. यह किसी को पता नहीं चला. मृतक छात्र के पिता दीनानाथ ने कहा कि रोज की तरह राहुल मेरे साथ खेत में काम खत्म कर अपने घर लौटा. शाम को वह अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. रात को जब खाना खाने के लिए पिता उसे ऊपर के कमरे में बुलाने गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर सीलिंग में लगे पंखे से राहुल ने फांसी लगा लिया था.
घर में गम का माहौल
दो भाइयों में बड़े राहुल की मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल हो गया है. उसकी मां, भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. आत्महत्या की खबर पुलिस को मिलने पर असरगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.