मुंगेर:बिहार के मुंगेरजिला में एक छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Student Commits Suicide In Munger)ली. मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के संत टोला की है. मंगलवार की सुबह की सुबह परिजन जब छात्र को उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो कमरे में युवक का शव फंदे से लटक रहा था. शव देखते ही घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा था कि छात्र पॉलिटेक्निक के प्रायोगिक परीक्षा में असफल होने के बाद डिप्रेशन (Youth In Depression) में चल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सेना में भर्ती के लिए रोज बांध पर दौड़ता था मनीष, लेकिन मायूस होकर कर ली खुदकुशी
"मृतक के परिजनों के अनुसार छात्र पॉलिटेक्निक परीक्षा पास नहीं करने के कारण डिप्रेशन में रह रहा था. इस कारण वह कई दिनों से काफी परेशान रहता था. बीती रात छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली."-नीरजकुमार, थाना अध्यक्ष, हवेली खड़गपुर
पॉलिटेक्निक की परीक्षा नहीं दे पाने से था परेशानःमिली जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के संत टोला निवासी संजय कुमार का 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार एसआरएम आईटीआई संत टोला में पढ़ाई कर रहा था. इसके पूर्व पॉलिटेक्निक की प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने के कारण वह परीक्षा पास नहीं कर सका. परीक्षा पास नहीं कर पाने को लेकर वह पिछले तीन-चार महीने से डिप्रेशन में रहता था. डिप्रेशन की वजह से बीती रात अपने कमरे में खाना खाकर सोने चला गया. सुबह जब परिजनों ने उसके कमरे में उसे उठाने के लिए गए तो मनीष का शव फंदे से झूलता रहा था. वहीं घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने इसकी जानकारी हवेली खड़गपुर पुलिस को दी.
मृतक 3 भाइयों में सबसे छोटा थाःमृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक की प्रायोगिक परीक्षा में वह शामिल नहीं हो पाने के कारण परीक्षा में पास नहीं कर पाया था. इसके बाद से वह डिप्रेशन में चल (Youth Commits Suicide Due To Depression ) रह रहा था. वह आईटीआई भी कर रहा था. मृतक मनीष अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. पिता संजय कुमार आटा चक्की चलाते हैं. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर शव की शिनाख्त करने के बाद कागजात की कार्रवाई कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-रोहतास में युवक ने फंदे से लटककर दी जान, डिप्रेशन में था मृतक