बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसटीएफ कर रही है गश्ती - Bihar news

मुंगेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मोकामा विधानसभा सीट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन लगातार क्षेत्र में गशती कर रहा है.

एसटीएफ के जवान

By

Published : Apr 29, 2019, 12:54 PM IST

मुंगेर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में मोकामा में वोट डाले जा रहे हैं. मुंगेर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मोकामा विधानसभा सीट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोकामा के अधिकांश बूथ अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखे गए हैं. प्रशासन लगातार क्षेत्र में गश्ती कर रहा है.


पटना जिला के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर वोटरों में जहां खासा उत्साह है. वहीं, प्रशासन भी कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है. प्रशासन की सघन गश्ती जारी है. मोकामा के थानाध्यक्ष एसटीएफ जवानों के साथ लगातार गश्ती पर है. अभी तक10 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रशासन उपद्रवियों को कोई मौका नहीं देना चाह रहा है. जहां कहीं भी उपद्रव या हंगामे की सूचना मिल रही है प्रशासन की टीम तुरंत वहां पहुंचकर लोगों को हिरासत में ले रही है. एसटीएफ के जवानों द्वारा मुस्तैदी के साथ इलाके में सघन गस्ती की जा रही है. बूथों के अलावा सड़कों और गलियों में भी सघन चौकसी बरती जा रही है.

जानकारी देते थानाध्यक्ष

विधायक की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव
मोकामा विधानसभा संवेदनशील इलाके की श्रेणी में रखा गया है. मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी खुद चुनाव लड़ रही है, जिस कारण यहां पर प्रशासन अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है. फिलहाल शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details