बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में STF ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 4 तस्कर गिरफ्तार - मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री

जमालपुर एसटीएफ और बरियापुर पुलिस ने बरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड के जंगल से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान मौके से 4 तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Feb 2, 2021, 2:02 PM IST

मुंगेर: जिले की पुलिस को अवैध हथियार तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जमालपुर एसटीएफ और बरियापुर पुलिस ने बरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड के जंगल में देर रात छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां से पुलिस ने 5 अर्ध निर्मित पिस्टल, बैरल और हथियार बनाने के उपकरण सहित चार हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, जमालपुर एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में छापेमारी की गई. जिसमें 5 पिस्टल और बैरल बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सीटीईटी के सॉल्वर्स गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार

'एसटीएफ को जैसे ही अवैध हथियार निर्माण की जानकारी मिली, उन्होंने बरियारपुर पुलिस से संपर्क किया. बरियारपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी ऋषिकुंड जंगल में की गई. लगभग 2 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. वहीं, मौके से 4 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.'- मानव जीत सिंह ढिल्लो, आरक्षी अधीक्षक

चार तस्करों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार तस्करों में धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी उमेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार यादव, बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी फेको पासवान का एक 23 वर्षीय पुत्र मोहन पासवान शआमिल है. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वर्दह के मो. नफीज के 19 वर्षीय पुत्र मो. महबूब आलम और इसी गांव के रहने वाले मो. नसीम का 19 वर्षीय पुत्र मो. तबरेज को हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. मौके से एक ऑटो और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details