खगड़िया:बिहार एसटीएफ की एक विशेष टीम ने मुंगेर जिला के नया रामनगर थाना क्षेत्र के मानसा पहाड़ में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Mini gun factory exposed in Munger) किया है. इस दौरान एक हथियार तस्कर मोहम्मद इलियास (Arm Smuggler Arrested In Munger) को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान 28 पिस्टल, चार कारतूस, दो मैगजीन, 3 बैरल, 2 बेस मशीन और एक ड्रिल मशीन बरामद की गयी.
यह भी पढ़ें:बक्सर में 20 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
खगड़िया में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार:इधर, खगड़िया में एसटीएफ और खगड़िया पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कुख्याप अपराधी मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार (Criminal Arrested In Khagaria) किया है. दरअसल, अपराधी और पुलिस के बीच जिले के बेलदौर थाना के इतमाड़ी दियारा में मुठभेड़ हुई. इस दौरान मोहम्मद इबरार अहमद और दूसरा जिया लाल शर्मा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
मोहम्मद इमरान पर हत्या का आरोप: एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी मोहम्मद इमरान ने वर्ष 2020 के पंचायत चुनाव के समय घरौली मुखिया पति कौसर अली को हत्या कर दी थी. साथ ही गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा सहित कई जिलों में हत्या, लूट और अपहरण के करीब दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.