मुंगेरः विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 220 सीटें आयेंगी. विपक्ष मात्र 20 पर ही सिमट जाएगा. ये बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान भाजपा के विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने कही. सम्राट चौधरी सप्तऋषियों के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने मुंगेर पहुंचे थे.
'विपक्ष को मिलेगी 10 से 20 सीट'
सप्तऋषि सम्मेलन के पहले एमएलसी सम्राट चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटों पर विजयी होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष 10 से 20 सीट पर ही सिमट जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है. 30 सितंबर तक सीट शेयरिंग की घोषणा हो जाएगी.
'सीट शेयरिंग पर जल्द लगेगी मुहर'
एनडीए में एलजेपी के नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि एलजेपी नाराज नहीं है. हर पार्टियां चाहती हैं कि गठबंधन में उन्हें अधिक सीटें मिले. हम लोग सभी एकजुट होकर साथ चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग का निर्णय अंतिम रूप से ऊपर के अधिकारियों को लेना है. इसके लिए बैठक हो रही है. संभवत बुधवार तक सीट शेयरिंग पर अंतिम रूप से सबों की रजामंदी के साथ मुहर लग जाएगी.