मुंगेर: जिले का मशहूर बड़ा महावीर मंदिर भगवान हनुमान की आस्था रखने वाले भक्तों के लिए गजब की विशेषता रखता है. कहा जाता है बड़ा महावीर मंदिर में मंगलवार के दिन जो भी भक्त हनुमान को लड्डू का भोग लगाकर पूजा करते हैं, भगवान हनुमान उनकी मनोकामना पूर्ण कर देते है. जीवन में अगर अमंगल हावी है तो मंगल लाने के लिए मंगलवार को विशेष पूजा करते हैं. मंगलवार को सुबह से ही यहां भारी भीड़ उमड़ती है.
मंगलवार को होती है विशेष पूजा
मुंगेर नगर निगम बड़ी बाजार के पास स्थित है बड़ा महावीर मंदिर. जहां गेरुआ रंग से रंगे भगवान हनुमान, राम और लक्ष्मण के साथ मंदिर में विराजे हुए हैं. मंदिर के आसपास भगवान शंकर, गणेश, ब्रह्मा-विष्णु-महेश आदि की भी छोटी-छोटी मंदिर बनी हुई है. लगभग 1 एकड़ में बने हनुमान मंदिर में यूं तो हर रोज भक्तों का रेला लगा रहता है. लेकिन मंगलवार की विशेषता कुछ और है.
मंगलवार को अहले सुबह जो लोग भगवान की आरती में भाग लेते हैं, उन पर ईश्वर की विशेष अनुकंपा रहती है. मंगलवार की सुबह-सुबह यहां काफी भीड़ जुटती है. भक्त भगवान को लड्डू के भोग लगाते हैं. हाथों में कपूर लेकर आरती उतारते हैं और जलार्पण कर प्रसाद का भोग ग्रहण करते हैं.