बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: रोल-कॉल के दौरान अनुपस्थिति रहने पर फूटा SP गुस्सा, ASI को किया निलंबित

मुंगेर में पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी (Munger Superintendent of Police JJ Reddy) ने पदस्थापित एएसआई हीरालाल दास को रोल-कॉल के दौरान अनुपस्थिति रहने पर निलंबित कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर में SP ने किया ASI को निलंबित
मुंगेर में SP ने किया ASI को निलंबित

By

Published : Nov 22, 2022, 2:20 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में SP ने ASI पर कार्रवाई की है. मामला कोतवाली थाना का है जहां मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी (Munger Superintendent of Police JJ Reddy) ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर पदस्थापित एएसआई हीरालाल दास को निलंबित कर दिया है. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने बताया कि प्रत्येक दिन किए जाने वाले रोल कॉल के दौरान कोतवाली थाना में पदस्थापित एएसआई हीरा लाल दास अनुपस्थित पाए गए. जिस पर संज्ञान लेते हुए उसे तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है.

पढ़ें-मुंगेर SP के आदेश पर एक्शनः पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ने के आरोपी ASI, तीन सिपाही और चालक को जेल

"प्रत्येक दिन किए जाने वाले रोल कॉल के दौरान कोतवाली थाना में पदस्थापित एएसआई हीरा लाल दास अनुपस्थित पाए गए. जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्हे तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया है."-पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी


ASI पर हुई ये कार्रवाई: मालूम हो कि प्रत्येक पुलिस जवान सहित अन्य को सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित रोल कॉल के दौरान उपस्थित होना अनिवार्य है. जबकि रात्रि गश्ती और स्पेशल ड्यूटी वाले कर्मचारियों को इस में रियायत दी जाती है. कोतवाली थाना में पदस्थापित एएसआई हीरा लाल दास (Munger ASI Hira Lal Das) किसी स्पेशल ड्यूटी और रात्रि गश्ती में शामिल नहीं हुए बावजूद इसके वो रोल कॉल में भी उपस्थित नहीं हुए. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई कर दी है.

पढ़ें-मुंगेर: शराब माफिया को छोड़ने के मामले में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details