बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: विधानसभा चुनाव को लेकर SP लिपि सिंह ने की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश - मुंगेर

लिपि सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि थाना स्तर पर होने वाली निरोधात्मक कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो.

 munger
munger

By

Published : Sep 21, 2020, 7:46 PM IST

मुंगेर: जिले में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में बैठक की गई. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने पर जोर दिया गया.

'किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो'
इस मौके पर लिपि सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि थाना स्तर पर होने वाली निरोधात्मक कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो.

कार्रवाई में ध्यान रखने का दिया निर्देश
उन्होंने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत होने वाली कार्रवाई में ध्यान रखने का निर्देश दिया कि किसी नाबालिग, बुजुर्ग, स्वच्छ छवि के व्यक्ति का नाम कार्रवाई के दायरे में ना आए. जेल में बंद वैसे अपराधियों और असामाजिक तत्वों जिनसे विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैल सकती है.

उनके खिलाफ बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट की धारा 12 के तहत प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. जमानत पर बाहर रहकर शांति व्यवस्था भंग करने और निष्पक्ष चुनाव में बाधा पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया.

munger

आवश्यक प्रक्रिया अपनाने का दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने जमानत रद्दीकरण के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. जमानत पर बाहर रहकर आपराधिक घटनाओं में लिप्त लोगों की जमानत रद्द कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा गैर कानूनी गतिविधियों के जरिए धन संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत भी कार्रवाई का निर्देश दिया.

पुलिस अधीक्षक ने निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा भी की और कहा कि सभी थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो. बॉर्डर सीलिंग के लिए 15 जगहों पर चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया. 2019 लोकसभा चुनाव और 2015 विधानसभा चुनाव में हुई कार्रवाई का विवरण तैयार कर इस बार के विधानसभा चुनाव में अमल में लाने का निर्देश दिया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सभी थानाध्यक्षों को कम्युनिकेशन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया और स्पष्ट तौर पर सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया कि हथियारों की बरामदगी को लेकर कारगर अभियान अपने स्तर से चलाएंगे.

जिला आसूचना इकाई को भी पूरे जिले में सूचना तंत्र सक्रिय कर ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जिलों की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान के लिए चेक पोस्ट बनाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, चुनाव कोषांग प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष मौजूद थे.

एक विशेष पदाधिकारी को किया गया नामित
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष के सहयोग के लिए सभी थाना में एक विशेष पदाधिकारी को नामित किया गया है, जो चुनाव संबंधित सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे. थानाध्यक्षों के अलावा नामित पदाधिकारियों की भी विशेष तौर पर जिम्मेदारी तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details