मुंगेर: कासिम बाजार थाना इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दी गई शरारतपूर्ण घटना के बाद एसपी लिपि सिंह ने आमजनों से सहयोग की मांग की है. एसपी ने कहा है कि कोई भी बाहर से आया हो तो इसकी जानकारी तुरंत निकटतम थाने को दें. साथ ही मेडिकल की टीम जांच के लिए पहुंचे तो स्वेच्छा से बाहर आएं. उन्होंने आशवस्त करते हुए कहा कि पुलिस किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं करेगी. साथ ही क्वॉरेंटाइन वार्ड में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें.
पुलिस पर पथराव
उन्होंने बताया कि कासिम बाजार थाना इलाके में हुई घटना असामाजिक तत्वों द्वारा शरारतपूर्ण तरीके से अंजाम दी गई थी. स्थानीय लोगों से अपील है कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें. पुलिस और प्रशासन के काम में बाधा खड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कासिम बाजार इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद कोविड-19 प्रावधानों के तहत परिवार के सदस्यों का आइसोलेशन बेहद जरूरी था. प्रशासन और पुलिस टीम मेडिकल टीम इसी कार्य में गई थी. असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों को भड़का कर और प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगाकर पथराव कर दिया गया.