मुंगेर: बिहार के मुंगेर में पार्टी के कार्यालय में सपा ने एक आवश्यक बैठक आयोजित (Sp Organised Party Meeting In Munger) की. दरअसल जिले के बेलन बाजार स्थित अस्थाई कार्यालय में भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था, किसानों की समस्या, बियाड़ा की जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण सवालों को लेकर जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में ज्वलंत सवालों पर चर्चा करते हुए 23 दिसंबर को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन और 31 दिसंबर को लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया. वही जिलाध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर हमला भी बोला.
इसे भी पढ़ेंः 'देश मांगे नीतीश' का पोस्टर जारी, 2024 में दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे नीतीश, बैठक में एजेंडा सेट
निरंकुशता का परिचय दे रहे हैं नीतीश के अधिकारी:बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों की बिहार में समानांतर सरकार चल रही है और सत्तालोलुपता के कारण सुशासन के मुखिया नीतीश कुमार इन अधिकारियों के हाथों जनता का शोषण करवा निरंकुशता का परिचय दे रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो वह दिन दूर नहीं जब बिहार में भी समाजवादी विचारधारा की इस सरकार का अंत सुनिश्चित हो जाएगा.
सरकारी योजनाओं का हो रहा बंदरबांट:पार्टी के प्रधान महासचिव अधिवक्ता मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि जिले में पदस्थापित संघी सोच के पदाधिकारी सरकारी योजनाओं का बंदरबांट कर रही है. बियाडा की सरकारी जमीन के बावजूद मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन खरीदने का नाटक किया जा रहा है, अधिकारी ठिकेदार हो गए हैं और नितीश कुमार अपनी कमियां छुपाने के लिए नित्य नया शब्जबाग दिखा रहे हैं, जिसका परिणाम कुढनी और गोपालगंज के रूप में सामने आने लगा है.
"यहां के भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर मुकदमा कर आंदोलन को दबाना चाहती है. जिसका करारा जवाब हम देने के लिए तैयार है" :-पप्पू यादव, जिलाध्यक्ष सपा