बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP ने किया विभिन्न थानों का निरीक्षण, थानाध्यक्षों को दिए कई आवश्यक निर्देश - sp lipi singh

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने हवेली खड़गपुर और असरगंज थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

munger
munger

By

Published : May 6, 2020, 10:56 PM IST

मुंगेर: पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने गुरुवार को हवेली खड़गपुर और असरगंज थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान खड़गपुर थाने में पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने लंबित कांडों की समीक्षा की. साथ ही थाना के सभी अभिलेखों की छानबीन भी की.

अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश
इस क्रम में हवेली खड़गपुर अनुमंडल के थानों की अपराध समीक्षा गोष्ठी भी आयोजित की गई. हवेली खड़गपुर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष क्राइम मीटिंग में उपस्थित थे. इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों की अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया. हवेली खड़गपुर थाना के निरीक्षण के बाद एसपी ने तारापुर अनुमंडल के असरगंज थाने का निरीक्षण किया. थाना के सभी अभिलेखों का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण भी किया. साथ ही थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

कोविड-19 को लेकर पुलिस की व्यस्तता बढ़ी
पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने बताया कोविड-19 को लेकर पुलिस की व्यस्तता बढ़ी हुई है, लेकिन इसके बावजूद कांडों के अनुसंधान और फरारियों सहित वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया है. खड़गपुर और तारापुर अनुमंडल के सभी थानों को संगठित अपराध में शामिल अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, अवैध खनन पर प्रभावी लगाम लगाने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details