बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में 12 लीटर अवैध देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Liquor smuggler arrested in Munger

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इसी सिलसिले में मुंगेर में महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Liquor smuggler arrested in Munger) किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 6:48 AM IST

मुंगेर: बिहार केमुंगेर में शराब तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां से आए दिन शराब बरामद होने और तस्करों व शराबियों की गिरफ्तारी की खबर आती रहती है. इसी कड़ी में जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र से 12 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार (Smuggler arrested with liquor in Munger) किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःVideo: थाने से महज 300 मीटर दूर 250 ML लगाकर बन गया सिकंदर, शराब पीकर घंटों किया हंगामा

हवेली खड़गपुर से 12 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद:12 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव में देसी महुआ शराब बेचा जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

तस्कर को भेजा गया जेल: थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव निवासी मट्टू यादव के पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में कई गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अजीत कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में हवेली खड़गपुर थाना के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे. मुंगेर में अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इससे शराब तस्करों में हड़कंप है.

"सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव में देसी महुआ शराब बेचा जा रहा है. इसके बाद मुजफ्फरगंज में छापेमारी कर 12 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. शराब तस्कर की पहचान हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरगंज गांव निवासी मट्टू यादव के पुत्र अजीत कुमार यादव के रूप में कई गई है. न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है''- नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, हवेली खड़गपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details