बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने छापेमारी कर 16 जुआरियों को किया गिरफ्तार, नकद और कई मोबाइल बरामद - munger latyest news

पुलिस ने मौके से नकद 28 हजार 150 रुपये सहित एक बाइक और दर्जनों मोबाइल जब्त किया. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

सोलह जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2019, 7:58 AM IST

मुंगेर: जिले की बरियारपुर थाना पुलिस ने छापेमारी कर सोलह जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के ब्रह्मस्थान पेट्रोल पंप के पास जुआ का संचालन किया जा रहा है. जहां प्रतिदिन लाखों का खेल होता है. वहीं, जुआरियों को पुलिस के आने की खबर लगते ही सभी इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया.

सोलह जुआरी गिरफ्तार
दरअसल बरियारपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मस्थान के पास झामलाल मंडल के घर में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. वहीं, सूचना की पुष्टि होते ही बरियारपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने अपने दल-बल के साथ आरोपी के घर पर छापेमारी की. जहां मौके से पुलिस ने झामलाल मंडल, सेना से सेवानिवृत संतोष कुमार सहित सोलह लोगों को गिरफ्तार किया.

सोलह जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकद और दर्जनों मोबाइल जब्त
इस दौरान पुलिस ने मौके से नकद 28 हजार 150 रुपये सहित एक बाइक और दर्जनों मोबाइल जब्त किया. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. छापेमारी के बाद जुआरियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई से काफी खुश हैं. जुआ के कारण अपराधिक प्रवृति के लोगों का भी जमावड़ा क्षेत्र में लगा रहता था. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जुआ के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिले तो तुरंत बताएं. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details