मुंगेर:पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए किराना दुकानदारों ने के दुकान के बाहर 1 मीटर की दूरी पर घेरे बनाए हैं. इस घेरे में लोग खड़े होकर अपनी बारी का इंतजा कर रहे हैं.
इसके साथ ही ग्राहकों के हाथ धोने का भी इंतजाम किया गया है. हाथ धोने के बाद ही उन्हें सामान दिया जा रहा है. लोगों में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि वे भी बिना किसी बहाने के इस नियम का अनुपालन करते नजर आ रहे हैं.