बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News : मुंगेर में डबल मर्डर से सनसनी, गाड़ी को भी जलाया - मुंगेर में डबल मर्डर

मुंगेर के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर थाना के श्यामपुर ओपी इलाके में एक पिकअप (Dead Body of Pickup Driver Found In Munger) ड्राइवर और खलासी का शव मिला है. पिकअप ड्राइवर और खलासी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद पिकअप वैन को भी जला दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर.....

मुंगेर के ऋषिकुंड इलाके से पिकअप ड्राइवर का मिला शव

By

Published : Feb 9, 2022, 2:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 4:36 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाका (Naxalite Affected HaveliKharagpur) हवेली खड़गपुर थाना के श्यामपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ऋषि कुंड से 200 मीटर पहले एक जला हुआ पिकअप वाहन बरामद किया गया है. वहीं घटना स्थल से पिकअप ड्राइवर और खलासी का (Dead Body of Pickup Driver Found In Munger ) शव मिला है. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर तारापुर एसडीपीओ राकेश कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. पिकअप वैन ड्राइवर की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की (Crime In Munger) आशंका जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-Firing in Katihar: अपराधियों ने पान दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में KMCH में भर्ती

घटना के संबंध में एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि, बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ऋषि कुण्ड के पास एक पिक अप वाहन जले हुए स्थिति में मिला है, तथा पास ही एक युवक का शव पड़ा है. घटना की सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे हैं. प्रथम दृष्टया शव को देखने के बाद लगता है इसकी हत्या लाठी-डंडे से पीटकर की गई है. नक्सली घटना से उन्होंने इनकार किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पिकअप वैन को भी अज्ञात लोगों द्वारा जला दिया गया है.


वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि, बुधवार की सुबह हम लोग जब ऋषिकुंड नहाने के लिए पहुंचे तो देखा कि, ऋषि कुंड से 200 मीटर पहले ही एक पिकअप वाहन जला जला हुआ है और खून के धब्बे सड़क पर हैं. खून के धब्बों को देखकर जब हम लोग झाड़ियों तक पहुंचे तो वहां पर दो-तीन लोगों के कपड़े मिले और एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. लोगों ने आशंका जताई कि कई और लोगों की पिटाई हुई है. उन लोगों का कोई पता नहीं चला है. पुलिस इसकी भी जांच करें. सूत्रों ने बताया कि यहां पर पशुओं की तस्करी होती है. जंगली क्षेत्र में पशुओं की चोरी कर यहां से लाया जाता है. देर रात यहां से वाहनों पर पशुओं को लोड कर बाहर ले जाया जाता है. हो सकता है मवेशी चोरों को स्थानीय लोगों ने देखा और उसकी पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौत हुई.

ये भी पढ़ें-कटिहार में बाइक की चोरी ने उड़ाई पुलिस की नींद, थानेदार ने लगवाया शहर में 'सावधान' का पोस्टर



बता दें कि, ऋषि कुंड में 2008 में नक्सलियों ने 4 सैप के जवानों की हत्या कर उनके हथियार लूट लिए थे. अब ऋषि कुंड पहाड़ी के पास से दो शव बरामद किया गया है. हालांकि, पुलिस ने इस घटना के पीछे नक्सली वारदात से इनकार किया है. लेकिन पुलिस पहाड़ी और जंगल इलाके में जाने से परहेज कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि, घटना के पीछे कारणों की जांच की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है मृतक के परिजन भी यहां पहुंच गए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



Last Updated : Feb 9, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details