बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 27

मुंगेर में मंगलवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच चुका है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Apr 21, 2020, 11:24 PM IST

मुंगेर: जमालपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मंगलवार को फिर कोरोना पॉजिटिव के सात नए मरीज मिले हैं. सदर बाजार जमालपुर के एक 60 वर्षीय जमाती के संपर्क में आने से अब तक कुल 20 लोग कोरोना बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 27
इस मामले में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरषोत्तम कुमार ने बताया कि आज मिले 7 नए मरीज में 3 पुरुष और 4 महिलाएं हैं. जिसमें 3 पुरुष की उम्र क्रमशः 38, 34 और 36 वर्ष है. वहीं महिलाओं की उम्र क्रमशः 20, 28, 34 और 37 वर्ष है. सभी जमालपुर के रहने वाले है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 पहुंच चुका है. जिसमें एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है. उससे संपर्क में आए 6 अन्य पॉजिटिव मरीज भागलपुर से इलाज करा कर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

लॉक डाउन का सख्ती से करें पालन
वर्तमान में सदर बाजार जमालपुर के एक 60 वर्षीय वृद्ध के संपर्क में आने से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पहुंच गई है. सिविल सर्जन ने बताया कि लोग लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें. घर से बाहर निकले तो सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और स्वस्थ रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details