बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

munger
munger

By

Published : Jul 3, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:25 PM IST

मुंगेर: जिला पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है.

जानकारी देते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में अपराध की योजना बना रहे कई अपराधियों एक साथ जमा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार और इंस्पेक्टर विनय सिंह द्वारा छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 7 अपराधी मनोज यादव, कन्हैया यादव, राजू मंडल, छोटू चौधरी, रंजन कुमार, हेमंत सिंह और बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

जमीन पर कब्जे के बड़े रैकेट का मास्टरमाइंड है मनोज यादव
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 12 बोर की एक दोनाली मास्केट, 5 देसी पिस्तौल, 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के अलावे 29 कारतूस भी बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसपी ने बताया कि मनोज यादव ने कई जमीन पर कब्जा कर रखा है. मनोज यादव ने पूछताछ में कबूल किया है कि शहर के कई विवादित जमीन को जबरन औने-पौने दाम पर खरीद कर उसे ऊंचे दाम पर बेचने का वह धंधा करता है. विवादित जमीन पर कब्जा और जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराने के लिए इसने कई गुर्गे पाल रखे हैं. इस गैंग में 20 से अधिक अपराधी शामिल हैं. जो मनोज यादव के इशारे पर जमीन कब्जा के लिए हमेशा एकत्र हो जाते हैं. इस गैंग का मास्टरमाइंड मनोज यादव है. जो भू स्वामी इनकी बात नहीं मानते हैं उन्हें अपने गुर्गों द्वारा मनोज यादव दबाव बनाता है.

देखें रिपोर्ट

आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी से संपर्क करेगी पुलिस
एसपी ने बताया कि मनोज यादव ने पूछताछ के दौरान कई भूखंडों को खरीदने या कब्जा करने की बात स्वीकार की है. इसको लेकर पुलिस आय से अधिक संपत्ति के बिंदु पर भी गहनता से जांच करेगी. मनोज यादव और उसके परिजनों के नाम से रजिस्ट्री की गई भूखंडों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई को भी मनोज यादव की अवैध गतिविधियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है. आय से अधिक संपत्ति साबित होने पर प्रवर्तन निदेशालय को अनुशंसा भेजी जाएगी.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details